इस ब्लॉग मे हम देखेंगे की IGNOU Hall Ticket/Admit Card कैसे Download करे, यह क्या होता है व् ये कब जारी होता है, स्टेप बय स्टेप।

IGNOU Hall Ticket/Admit Card Kya Hota Hai?
- इग्नू हॉल टिकट /एडमिट कार्ड एक ज़रूरी डॉक्यूमेंट है, इसमें छात्र का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तारीख, ज़रूरी इंस्ट्रक्शंस, कोर्स का नाम, सब्जेक्ट्स का नाम और समय आदि शामिल होते हैं।
- इस डॉक्यूमेंट के बिना छात्र को परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाता है , इसलिए परीक्षा के दिन हॉल टिकट को परीक्षा केंद्र पर साथ लाना अनिवार्य होता है।
- निचे हॉल टिकट / एडमिट कार्ड का फोटो भी दिया गया है, आप इस फोटो से अंदाज़ा लगा सकते है की ये कैसा दिखता है।

IGNOU Hall Ticket/Admit Card Kab tak aata hai?
- इग्नू हॉल टिकट / एडमिट कार्ड एग्जाम से लगभग दो हफ्ते पहले आता है / जारी होता है।
IGNOU Hall Ticket/Admit Card Kaise Download Kare?
- STEP 1st :- निचे बॉक्स में दिए गए पहले लिंक पर क्लिक करे,
- STEP 2nd :- जब लिंक लोड हो जाये तो उसमे अपनी नामांकन संख्या या Enrollment No. भरे,
- STEP 3rd :- फिर अपना प्रोग्राम code सेलेक्ट करके सबमिट वाला बटन दबा दे,
- STEP 4th :- फिर Page लोड हो जाने पर लास्ट वाले बॉक्स पर क्लिक करके Submit वाला बटन दबा दे और अपना Hall Ticket डाउनलोड कर ले।

इन चारो स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप अपना हॉल टिकट / एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते है। एडमिट कार्ड / हॉल टिकट डाउनलोड हो जाने के बाद इसे प्रिंट करवा ले , पर आपकी जानकारी के लिए बता दू की आपको इसका सिर्फ पहला पेज ही प्रिंट करवाना है , बाकि पेजो की ज़रुरत नहीं होती।
IGNOU ADMIT CARD/HALL TICKET DOWNLOAD LINK | CLICK HERE |
JOIN WHATSAPP GROUP FOR MORE UPDATES | JOIN NOW |
SOLVED ASSIGNMENTS | https://ignouhindi.com/ |
IGNOU ID CARD DOWNLOAD | CLICK HERE |