2025 मे IGNOU Id Card Download Kaise Kare With Password. Easy Steps

इस ब्लॉग मे हम सीखेंगे की IGNOU ID Card Download Kaise Kare (STEP BY STEP) व् IGNOU ID card का password kya hota hai ?

IGNOU ID Card आपके लिए क्यों जरुरी है ?

IGNOU ID Card छात्रों के लिए बहुत ज़रुरी है, Identity Card के लाभ निचे दिए गए है:-

  • परीक्षा केंद्र के अंदर जाने के लिए आपको Hall Ticket के साथ साथ ID Card की भी ज़रूरत होती है , बिना ID Card के आपको किसी भी परीक्षा केंद्र में घुसने नहीं दिया जाता।
  • अपने ID Card को दिखाकर छात्र लाइब्रेरी से किताबें या अन्य study material ले सकते है।
  • छात्र अपने ID Card को अपनी पहचान को प्रमाणित करने के लिए भी उपयोग कर सकते है।

IGNOU ID Card कब आता है व् इसे कब डाउनलोड कर सकते है ?

आपकी admission confirm हो जाने के बाद जब आपको इग्नू से Admission Confirmation ईमेल आ जाये, तो आप मेल आने के 48 से 72 घंटे बाद अपना ID Card डाउनलोड कर सकते हैं।

How to Download IGNOU ID Card? IGNOU ID Card Kaise Nikale ?

IGNOU ID Card को डाउनलोड करने के 2 तरीके या method है :-

1. With Enrollment No.

2. Without Enrollment No.

METHOD 1st :- IGNOU ID Card Download with Enrollment No.

अगर आपको अपना Enrollment No. या नामांकन संख्या पता है तो आप इस Method से अपना ID Card डाउनलोड कर सकते है।

STEP 1st :- इस लिंक https://ignou.samarth.edu.in/index.php/site/login पर क्लिक करके आधिकारिक वेबसाइट पर जाये,

STEP 2nd :- Page load हो जाने पर Username वाले बॉक्स मे अपना enrollment no. भरे,

STEP 3rd :- फिर अपना password डाले, (अगर आपको अपना पासवर्ड नहीं पता है तो आप रिसेट पासवर्ड पर क्लिक करके नया पासवर्ड बना सकते है)

STEP 4th :- इसके बाद Captcha डाले, (अगर captcha पढ़ा नही जा रहा है तो आप captcha पर क्लिक करके इसे बदल भी सकते है)

STEP 5th :- Login पर क्लिक करके जब नया पेज आ जाये तो Menu पर क्लिक करे,

STEP 6th :- फिर Student section मे services पर क्लिक करे,

STEP 7th :- Services पर क्लिक करने के बाद निचे scroll करके Download programme ID Card वाला ऑप्शन ढूँढे,

STEP 8th :- Download programme ID Card मिल जाने पर इस पर क्लिक करे व् action के निचे वाले बॉक्स पर क्लिक करके अपना ID Card डाउनलोड कर ले।

IGNOU ID Card ka password kya hota hai?

आपको बता दू की जब आप ऊपर दिए गए Steps से आपना ID Card डाउनलोड कर लेंगे तो ID Card को ओपन करने के लिए आपसे password माँगा जायेगा, यह Password कुछ और नहीं बल्कि आपका Enrollment Number होगा।

IGNOU ID Card Download with Enrollment No. CLICK HERE
IGNOU ID Card Download without Enrollment No. CLICK HERE
Join our Whatsapp group for all IGNOU updates CLICK HERE
Download Solved Assignmentsignouhindi.com
IGNOU Assignment/Exam result not updated, complaint portalCLICK HERE

Method 2nd :- IGNOU ID Card Download without Enrollment No.

अगर आपको अपना Enrollment No. नहीं पता तो आप ऊपर बॉक्स मे दिए गए दूसरे लिंक पर क्लिक करके अपनी user id & password डालकर भी ID Card डाउनलोड कर सकते है।

  • अगर आपको अपनी user id & password भी मालूम नहीं है तो आप इसे भी बॉक्स मे दिए गए दूसरे लिंक पर क्लिक करके रिसेट कर सकते है।
  • User id को रिसेट करने के लिए आपको 10 अंक वाला एक नंबर डालना होगा जिसे IGNOU control number कहते है।

IGNOU Control Number Kya hota hai? What is control number in IGNOU ?

  • Control number एक unique identification number होता है जो registration के दौरान IGNOU के हर एक छात्र को assign (दिया) किया जाता है।
  • यह छात्र के शैक्षणिक records (जैसे परीक्षा परिणाम, पंजीकरण आदि) को प्रबंधित (manage) करने के काम आता है।

IGNOU Control Number kaise pata kare? How to find IGNOU Control Number?

  • Control number आपको IGNOU से जो Admission Confirmation ईमेल आई थी उसमे मिल जायेगा।
  • अगर आपको Control number अपनी Gmail मे ढूंढ़ने से भी नहीं मिला तो इस स्तिथि में आपको अपने Regional Centre मे जाकर कुछ डाक्यूमेंट्स वग़ैरह जमा करने होंगे, डाक्यूमेंट्स को जांचने के बाद आपको Regional Centre से आपका Control number मिल जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top