IGNOU Complaint For Result / IGNOU Me Complaint Kaise Kare? :- अगर आपके भी Assignment marks या कुछ Subjects के marks अभी तक update नहीं हुए या अभी तक आपकी Books नहीं आयी है और आप जानना चाहते हो की इसके खिलाफ IGNOU Me Complaint Kaise Kare तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये हो क्युँकि इस ब्लॉग मे हम सीखेंगे की इन मुद्दों को हल करने के लिए IGNOU Complaint portal (IGRAM) मे शिकायत कैसे करे?

How to file complaint in IGNOU in Hindi? IGNOU Me Complaint Kaise Kare? (Step By Step)
STEP 1st :- इस लिंक https://igram.ignou.ac.in/ पर क्लिक करके आधिकारिक वेबसाइट पर जाये,
STEP 2nd :- Grievance category के सामने वाले बॉक्स में क्लिक करके अपनी Query चुने, (अगर आपको assignments marks से संबंधित कोई समस्या है तो Assignments वाला ऑप्शन चुने और अगर आपके किसी subject का result घोषित नहीं हुआ है तो Declaration of Term End Examination वाला ऑप्शन चुने)

STEP 3rd :- Subject के सामने वाले बॉक्स में क्लिक करके अपनी समस्या चुन ले,

STEP 4th :- Next पर क्लिक करके अपनी सारी details (जैसे Enrollment No., Student name, Programme name, Mobile No. आदि भर ले)
STEP 5th :- Query मे आपकी जो भी समस्या है वह लिख दे (जैसे My BHIC 131 Theory result not released yet or My BSOC 131 Assignments marks not updated till now or My study material has not arrived yet etc)

Step 6th :- Upload वाले section को खाली छोड़ दे या आप इसमे अपनी समस्या से संबंधित कोई फाइल भी अपलोड कर सकते है (जैसे grade card का screenshot आदि)
STEP 7th :- फिर अंत में submit पर क्लिक करके अपनी grievance सबमिट कर दे।

ऊपर दिए गए Steps को पढ़कर आप जान गए होंगे की IGNOU Me Complaint Kaise Kare,
लेकिन ज़रा रुकिए, अभी आपका काम खत्म नहीं हुए है यह सब steps को पूरा करने के बाद आपको IGNOU से एक ईमेल आएगा जिसमे GS (Grievance status) Token No. दिया होगा, इस नंबर को आपको कहीं लिख लेना है क्यूंकि यह नंबर आपको अपनी complaint का status जानने में बहुत काम आएगा।

IGNOU COMPLAINT/ GRIEVANCE STATUS
Complaint करने के एक हफ्ते के अंदर IGNOU आपकी समस्या हल कर देता है या आपको आपकी complaint का reply दे देता है, अगर आप IGNOU का reply चेक करना चाहते हो या अपनी complaint का status चेक करना चाहते हो तो निचे दिए गए Steps को फॉलो करो:-
STEP 1st :- इस लिंक (https://igram.ignou.ac.in/) पर क्लिक करके IGNOU igram portal पर जाये,
STEP 2nd :- Track Grievance response status पर क्लिक करे,

STEP 3rd :- बॉक्स मे अपना GS (Grievance status) Token No. डाले (यह नंबर आपको complaint करने के बाद IGNOU से जो ईमेल आई थी उसमे मिल जायेगा)

STEP 4th :- Get Status पर क्लिक करे।
इन steps को follow करने के बाद आप अपनी शिकायत की स्थिति के बारे में पूरी जानकारी ले सकेंगे। आप यह जान सकेंगे कि शिकायत की जांच हुई है या नहीं, और साथ ही आपको यह भी पता चल जायेगा कि वह अगले चरण तक पहुंची है या नहीं।

JOIN WHATSAPP GROUP FOR MORE UPDATES | CLICK HERE |
IGNOU ID CARD DOWNLOAD STEP BY STEP | CLICK HERE |
IGNOU SOLVED ASSIGNMENTS & SPECIAL NOTES | https://ignouhindi.com/ |
IGNOU ASSIGNMENT FRONT PAGE | CLICK HERE |